मशरक थाना परिसर के गेट से बाइक चोरी
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक थाना परिसर के समीप से स्पेलेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। चोरी की घटना से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि जब सबसे सुरक्षित स्थान से मोटरसाइकिल चोरी हो गई तो और जगह पर से क्या कहना है। मामले में चोरी की घटना से पीड़ित की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा गांव निवासी स्व द्वारिका राय के पुत्र संतोष कुमार राय के रूप में हुई। मामले में उन्होंने बताया कि वे अपने घर से मशरक थाना में पिछले दिनों पहले शराब कांड में जब्त वाहनों की हुई नीलामी में एक बारह चक्का का ट्रक उन्होंने मशरक थाना में लिया है। उसी को निकालने के लिए वे मशरक आये थे। वहीं पर थाना परिसर से सटे पीएचसी गेट पर पेड़ की छांव में लगा दिया था। थाना परिसर में ट्रक में मिस्त्री से मरम्मत का काम लगाया था। वहीं से थोड़ी देर में वापस आया तो मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर गायब थी। काफी खोजबीन करने पर मोटरसाइकिल का पता नहीं चल सका। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चुनाव पूर्व विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर की बैठक, चेकपोस्ट लगाकर चलाया जाएगा गहन वाहन चेकिंग अभियान
डीएम ने लोक शिकायत के 14 मामलों की सुनवाई करते हुए किया समाधान