सरयु में स्नान के दौरान डूबने से एक की मौत
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। गुरुवार को मांझी के रामघाट पर सरयु में स्नान करने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। घाट पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्नान करने के दौरान वह अचानक तेज धारा में बहकर गहरे पानी में चला गया। डूब रहे व्यक्ति को बचाने के लिए कई लोगों ने नदी में छलांग भी लगाया तथा नाव से भी उसे पकड़ने का प्रयास किया गया। परंतु बचाया नही जा सका। मृतक मांझी थाना क्षेत्र के मखदुमगंज निवासी गोरख महतो का पुत्र उमेश महतो उम्र 35 वर्ष बताया जाता है। मृतक के परिवार में पत्नी व पांच पुत्र हैं। डूबने की खबर पाकर घर में कोहराम मचा है। इधर सीओ दिलीप कुमार के निर्देश पर समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में स्थानीय गोताखोर नाव के सहारे शव की खोजबीन में जुटे हुए हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम