जेपीयू में मनाई गई महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। महात्मा गाँधी की 151वीं जयन्ती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जेपीयू के कुलपति प्रो फारूक अली के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी एवं एन एस एस स्वयं सेवक विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार से सफाई करते हुए प्रशासनिक भवन के पास पहुँच कर पीपल वृक्ष के नीचे चबूतरा पर अपने देश के महान विभूति महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया। जयंती समारोह की अध्यक्षता कर रहे कुलपति ने अपने सम्बोधन में कहा कि शास्त्री जी अपने समय में नदी तैर कर पढ़ने जाया करते थे लेकिन आज हमारे विद्यार्थी सड़क से भी कॉलेज में नहीं आ रहे हैं। कहीं न कहीं हम सभी में कमी है। मैं तो चाहता हूँ कि कोई विद्यार्थी अपने समय-सारणी के अनुसार क्लास में पहुंच कर मुझे फोन करे कि मैं क्लास में हूँ और हमारे शिक्षक नहीं हैं। मैं उस विद्यार्थी को सम्मानित करूँगा क्योंकि मैं चाहता हूँ कि विश्वविद्यालय में निरंतर कक्षाएँ चलें। गाँधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन-दर्शन एवं संघर्ष आदि को बताते हुए गाँधी जी के सात सामाजिक पाप को पढ़कर सुनाए एवं सभी से अमल करने का आग्रह किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक के संयोजक प्रो. हरिश्चंद्र के संचालन में आयोजित समारोह को प्राचार्य डॉ प्रमेन्द्र रंजन ने कहा कि भारत में गाँधी के संघर्ष की शुरूआत बिहार की धरती से ही हुई। राजेंद्र कॉलेज के एन एस एस इकाई द्वारा पौधा रोपण कुलपति के नेतृत्व में किया गया। कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्री कृष्ण ने काव्यात्मक तरीके से धन्यवाद ज्ञापन कर सभा के समाप्ति की घोषणा की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा