जन अधिकार छात्र परिषद ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर यूपी सीएम का किया विरोध
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। रविवार को जन अधिकार छात्र परिषद कार्यालय में छात्रों की एक बैठक जेपी विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में यूपी की बहन मनीषा को इंसाफ की मांगों के समर्थन में आंखों पर काली पट्टी बांध कर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुरजोर विरोध किया गया। कहा गया कि महिला सुरक्षा केवल संविधान में रह गयी है। जिस तरह से किशोरियों व युवतियों से बलात्कार की वारदातें हो रही हैं, वह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। हमलोगों को जागरूक होकर इसका विरोध करना है और अच्छे दिन की बात करने वाले इतने बुरे दिन मत ले आईए। देश की सुरक्षा करनी देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। गांधी जी के राम राज्य का सपना शायद सपना ही लगता है। छात्र नेता श्री गुप्ता ने कहा कि यह देश सभी जाति व धर्म वालों का है। फिर दलित के साथ रेप करना कितना गलत है। वहीं उपाध्यक्ष आनंद यादव औऱ लड्डू यादव ने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा की मांग हमारा छात्र परिषद् करता है। देश में अमन शांति के लिए न्याय की अति आवश्यकता होती है। बैठक में जाप की जेपीयू छात्र परिषद इकाई अध्यक्ष पवन गुप्ता, रंजीत कुमार सिन्हा, प्रतीक यादव, पिन्टू कुमार, विकास वासु, दीपक कुमार मांझी, इंजीनियर दीपक कुमार, विकास धमाका, रंजीत मांझी आदि शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा