भयमुक्त चुनाव को ग्रामीण क्षेत्रों में मोटरसाइकिल से निकाला फ्लैग मार्च
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर मंगलवार को थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल एवं गाड़ियों पर सवार होकर पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने थाना क्षेत्र दुरगौली,गनौली,खजुरी, मदारपुर क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। मोटरसाइकिल फ्लैग मार्च में जमादार श्याम बिहारी पांडेय,अशोक चौधरी ने भाग लिया और लोगों से भयमुक्त होकर मतदान की अपील की। इस दौरान जहां अपराधियों के घरों पर दस्तक देकर उन्हें प्रशासन को खौफ दिखाया गया वहीं अपराध और अपराधियों के संबंध में पुलिस को जानकारी देने की अपील भी की।इस संबंध में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य समाज के उपद्रवियों में पुलिस का दहशत पैदा करना एवं आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास जगाना है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा