मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से मिला चार लाख की चेक
विकास कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। प्रखंड के दो अलग-अलग गांव में बाढ़ के दौरान डूबकर हुई दो लोगों की मृत्यु होने के बाद मृतक के परिजनों को सीओ अखिलेश चौधरी, प्रमुख प्रतिनिधि बीडीसी मुकेश सिंह ने आपदा राहत के तहत चार-चार लाख की राशि का चेक संयुक्त रूप से प्रदान किया। मृतक के परिजनों में स्वर्गीय चंद्रिका सिंह की पत्नी ललिता देवी तथा स्वर्गीय त्रिलोकी कुमार के पिता लालबाबू राय को चार-चार लाख की राशि का चेक प्रदान किया गया। सीओ ने बताया कि प्रखंड के बलहा में करीब डेढ़ माह पहले सत्तावन वर्षीय चंद्रिका सिंह की 22 अगस्त को डूबने से मौत हो गई थी। वहीं परसौना के लालबाबू राय के 12 वर्षीय पुत्र त्रिलोकी कुमार की मौत उस समय डूबने से हो गई जब वह धान का बिचड़ा लेकर जा रहा था तभी पैर फिसलने से वह गड्ढे में गिर गया तथा डूबने से उसकी मौत हो गई थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा