सुरक्षित मातृत्व योजना के शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
मशरक (सारण)। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत शुक्रवार को मशरक पीएचसी में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर आयोजित किया गया। जहां उनका स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा व उचित सलाह दी गई। आयोजित शिविर में करीब तीन दर्जन गर्भवती महिलाएं पहुंचीं। सभी गर्भवती महिलाओं का वजन, रक्तचाप, उदर जांच, शुगर सहित कई जांचें की गईं। साथ ही उन्हें निशुल्क आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को उचित आहार का सेवन करने को कहा गया। ताकि प्रसव दौरान व बाद में भी जच्चा-बच्चा कुपोषण का शिकार न होने पाए। स्वास्थ्य जांच शिविर में पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, फार्मासिस्ट अरबिंद कुमार,प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे।
इस दौरान गर्भवती महिलाओं को फलों और हरे साग सब्जी का विशेष प्रयोग करने की सलाह दी गई। गर्भवती महिलाओं की जांच में रम्भा देवी, कुमारी अर्चना सिंह,शशी शारदा देवी समेत आधा दर्जन एएनएम मौजूद रही।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि