सुरक्षित मातृत्व योजना के शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

मशरक (सारण)। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत शुक्रवार को मशरक पीएचसी में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर आयोजित किया गया। जहां उनका स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा व उचित सलाह दी गई। आयोजित शिविर में करीब तीन दर्जन गर्भवती महिलाएं पहुंचीं। सभी गर्भवती महिलाओं का वजन, रक्तचाप, उदर जांच, शुगर सहित कई जांचें की गईं। साथ ही उन्हें निशुल्क आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को उचित आहार का सेवन करने को कहा गया। ताकि प्रसव दौरान व बाद में भी जच्चा-बच्चा कुपोषण का शिकार न होने पाए। स्वास्थ्य जांच शिविर में पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, फार्मासिस्ट अरबिंद कुमार,प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे।

इस दौरान गर्भवती महिलाओं को फलों और हरे साग सब्जी का विशेष प्रयोग करने की सलाह दी गई। गर्भवती महिलाओं की जांच में रम्भा देवी, कुमारी अर्चना सिंह,शशी शारदा देवी समेत आधा दर्जन एएनएम मौजूद रही।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम