कोरोना वायरस: अमेरिका में 24 घंटा में 100 मौत, इटली में अब तक 5500 की मौत
कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। जी-न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से अमेरिका पिछले 24 घंटों में 100 लोगों के मौत की खबर है। वहीं इटली में 651 अन्य मरीजों की जान चली गई है। इस तरह अमेरिका में अब तक कोरोना से 409 लोगों के मौत की खबर है। जबकि इटली में यह संख्या 5500 के करीब पहुंच गई है। अमेरिका में कोरोना के अब तक 33703 मामले सामने आए हैं। यहां के सात राज्यों में लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। WHO की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना से अब तक 12944 मौत हो गई है। अमेरिका कोरोना प्रभावित तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है।
More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व