कुलपति ने निर्माणाधीन बिल्डिंग और परीक्षा विभाग का जायजा लेते हुए दिया निर्देश
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। शनिवार को जेपीयू के परिसर में स्थित निर्माणाधीन आधे-अधूरे बिल्डिंग का मुआयना करते हुए कुलपति प्रो. फ़ारुक़ अली ने कहा कि यथाशीघ्र यहाँ पर विश्वविद्यालय के उन स्नातकोत्तर विभागों को लाया जाए जो शहर में राजेंद्र महाविद्यालय में चल रहे हैं। कुलपति ने परीक्षा विभाग, स्थापना विभाग एवं पीएचडी सेक्शन में जाकर जायजा लिया और विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को समयबद्ध होकर सक्रियता से काम करने का सुझाव व निर्देश दिया। कुलपति को एक्शन मूड में देख विश्वविद्यालय के सभी विभाग अप-टू-डेट होने लगे और कर्मचारियों के कार्य गतिमान हो गए हैं। कुलपति के साथ कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्री कृष्ण, परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह, परीक्षा तथा पीएचडी ओएसडी डॉ शेखर, पीआरओ प्रो हरिश्चंद्र एवं सहायक पीआरओ डॉ दिनेश पाल आदि भी उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा