नगरा (सारण)- शिक्षको की हड़ताल के 34 दिन शिक्षको ने हड़ताल को जारी रखा,शिक्षकों ने बी बी राम प्लस टू विद्यालय में शनिवार को सतुआ खाकर अपनी भूख मिटाई। शिक्षको ने कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों को समान कार्य समान वेतन पर वार्ता नहीं कर रही है वही नियोजित शिक्षकों को 3 माह से वेतन भी नसीब नहीं है,प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं काटने की बात कही है वही राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों को वेतन विहीन रखे हैं। जिससे नगरा के शिक्षक भूखमरी की तरफ अग्रसर हो रहे हैं । शिक्षकों ने सत्तूवा खा कर अपनी भूख मिटाई। वहीं शिक्षकों ने कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया साथ ही इस सतुआ को समाज के लोगों के बीच में संदेश पहुंचाने का भी काम किया कि आप जंक फूड से दूर रहें बाजार के तले भुने सामान को नहीं खाएं घर के निर्मित भोजन को ही खाद्य पदार्थ में रूप में खाये। हाथ धो कर भोजन प्रारंभ करे।शिक्षकों ने अपील किया कि कल आप अवश्य जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं कोरोना वायरस के चैन को तोड़ने में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें।इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह,अम्बिका राय ,विनायक कुमार यादव ,राजेश कुमार सिंह,सिराजुद्दीन अंसारी,सैयद अली,एकबालू रहमान, प्रमोद कुमार सिंह,विमलेश कुमार सिंह ,मनोज कुमार,जयप्रकाश, ऋषिकेश,भारद्वाज, श्रीनिवास राठौड़,श्रीमंत शिवराज सिंह,चौहान अनिल कुमार,कांग्रेश शर्मा,मुन्ना कुमार, बीरेंद्र कुमार सिंह ,प्रदीप कुमार सिंह, मदन सेन कुँअर, संतोष कुमार, जितेंद्र महतो, देवलाल दास,नूरआलम, अभय कुमार ,शयामबाबू राय ,अर्जुन कुमार सिंह, मनोज प्रसाद, अरुण साह ,अब्दुल अहद ,एहसानुल हक,विजयेंद्र कुमार विजय आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा