24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देने वालों कर्मी/ पदाधिकारी पर दर्ज करायें प्राथमिकी- जिलाधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा निर्वाचन प्रशिक्षण कार्य में अनुपस्थित रहने वाले गश्तीदल दण्डाधिकारी एवं माइक्रो आब्जर्वर के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए उनके विभाग के नियंत्री पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि संबंधित कर्मियों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए अपने मंतव्य के साथ संसूचित करें तथा समय पर स्पष्टीकरण का जबाब नहीं देने वालो के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इसकी भी सूचना उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया है कि ऐसे कुल 44 कर्मी निर्वाचन प्रशिक्षण कार्य से अनुपस्थित पाये गये हैं जो नौ विभागों से संबंधित हैं जिसमें सबसे अधिक शिक्षा विभाग से 24, प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय नगरा से 01, मकेर से 01, तथा मढ़ौरा से 03, कार्यपालक अभियंता, ग्रामिण कार्य प्रमंडल, सोनपुर से 03, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण, सारण के कार्यालय से 03, सहायक निबंधक, सहकारिता, सारण के कार्यालय से 02, कार्यपालक अभियंता, आरडब्लूडी मढ़ौरा के कार्यालय से 01 एवं जिला प्रबंधक, बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम, सारण के कार्यालय से 06 कर्मी शामिल हैं।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया बया कि गश्तीदल दण्डाधिकारी एवं माइक्रो आब्जर्वर के लिए प्रशिक्षण 30 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर को निर्धारित था जिसके लिए नियुक्ति पत्र की तामिला करा दी गयी थी एवं सूचना एसएमएस के माध्यम से भी दे दी गयी थी। अनुपस्थित पदाधिकारियों/ कर्मियों से स्पष्टीकरण संबंधित कर्मी के नियंत्री पदाधिकारी द्वारा मॉग की गयी थी परन्तु यह अभी तक अप्राप्त है। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी के द्वारा उक्त आर्देश दिया गया है।
अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों में शिक्षा विभाग के जवाहर लाल राय, सीता राम दास, राम लखन यादव, प्रदीप सिंह, अरुण कुमार सिंह, महेन्द्र प्रसाद, शषांक कुमार शरण, दिनेश कुमार सिंह, राजेन्द्र राय, योगेन्द्र प्र0 यादव, रविन्द्र नाथ ठाकुर, शुभनारायण मिश्रा, कृष्ण कुमार माँझी, शुभनारायण प्रसाद, रामेश्वर माँझी, ब्रजेश कुमार सिंह, रामेश्वर ओझा, वशीम अहमद् कादरी, नशीर अहमद्, प्रद्युमन सिंह चैहान, सुधीर चैधरी, सुरेन्द्र प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यालय नगरा के नारेन्द्र बैठा, प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यालय, मकेर के राम कुमार चैधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यालय मढ़ौरा के विजय कुमार सिंह, धनचंद साहू एवं गौरव राठौर, कार्यपालक अभियंता, ग्रामिण कार्य प्रमंडल, सोनपुर के बलिराम सिंह, विजय कुमार, राजीव रंजन कुमार, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण, सारण के कार्यालय के अरविन्द्र कुमार सिंह, रागेन्द्र बैठा एवं रवि शुक्ला, सहायक निबंधक, सहकारिता, सारण के कार्यालय शिव कुमार ठाकुर एवं संग्राम विजय, कार्यपालक अभियंता, आरडब्लूडी मढ़ौरा के कार्यालय बालेश्वर राम एवं जिला प्रबंधक, बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम, सारण के कार्यालय के नीरज कुमार-1, रमेश प्रसाद गुप्ता, आशिष कुमार, शकिल अहमद् प्रिंस कुमार एवं अनुराग भट शामिल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा