गड़खा में तीसरे दिन भी चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत
- गड़खा गांव में 18 थान आभूषण समेत 40 हजार नगद चोरी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीसरे दिन भी चोरों ने गड़खा गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पिछले घटनाओं के बारे में पुलिस अभी पता लगा रही है। तब तक चोरों द्वारा दूसरे अन्य घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है। चोर पुलिस खेल में चोर काफी सक्रिय हैं। रोज रोज चोरी से स्थानीय लोगों व बाजार वासी काफी दहशत व चिंतित हैं। रात को रातजगा कर रहे हैं, तो पुलिस द्वारा आंख मूंदकर धृतराष्ट्र बनी हुई है। पुलिस से बेखौफ होकर चोर बाजार के आसपास 3 दिनों से लगातार चोरी की घटना को देखकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं। शुक्रवार को बसंत रोड में 2 दुकान एवं मीठेपुर में 1 घर में चोरी की वारदात में पुलिस जांच कर रही थी।तभी फुरस्तपुर में 3 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। 17 सोने चांदी के गहने लाखों रुपए एवं 26500 हजार रुपये नगद की चोरी की थी। वहीं रविवार रात्रि गड़खा थाना से महज 1 किलोमीटर दूर गड़खा गांव में पूजा राय के घर से 40 हजार रुपये नगद, 18 थान चांदी सोने का आभूषण और हजारों रुपए का कीमती सामान बर्तन कपड़ा की चोरी कर फरार हो गए। गृहस्वामी पूजा राय ने बताया कि खाना खाकर घर के सभी सदस्य सो गए। तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया। घर से 500 मीटर दूर फुर्सतपुर गांव के समीप नवनिर्मित घर में अटैची व बक्सा को फेंक दिया गया था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ गड़खा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा