मदारपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। अमनौर प्रखण्ड के मदारपुर गांव में सोमवार की दोपहर शौच करने गई।युवती घर के समीप ही एक गड्ढे में डूब गई,जहां उसकी मौत हो गई।मृतका भेल्दी थाने के मदारपुर गांव निवासी दीपलाल महतो की पुत्री खुशी कुमारी(9) बताई जाती है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खुशी अपने तीन सहेलियों के साथ घर के समीप ही शौच करने गई थी, जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई। वहां मौजूद सहेलियों ने शोर मचा कर लोगों को इकट्ठा करती तब तक मासूम गहरे पानी में डूब चुकी थी।मौके पर स्थानीय ग्रामीण पहुंचकर पानी में काफी खोजबीन की है मगर शव नहीं मिल सका,बाद में गोताखोरों की मदद से घंटों मशक्कत की बात शव को बाहर निकाला गया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मां सुनीता देवी बहन गुड़िया कुमारी, गुड्डी कुमारी इकलौता भाई गल्लू कुमार, दादा शिवजी महतो का रो-रो कर बुरा हाल थामृतका के पिता दूसरे परदेश में मजदूरी का काम करते हैं।खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिजनों को किसी प्रकार की कोई सरकारी सहायता नहीं मिली थी। घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह मौके पर पहुंच मदद में जुटे थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा