खैरा थाना क्षेत्र के भिखमुपर में अज्ञात आपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर किया घायल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के भिखमुपर में अज्ञात आपराधियों एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलि को मिलते ही घटना स्थल पर थानाध्यक्ष विकाश कुमार सिंह दलबल के साथ पहुँच कर घायल को नगरा पीएचसी में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सक डॉ सौरव राज ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति चिंताजनक देख कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उक्त घायल व्यक्ति कालुपुर निवासी जदु मांझी का 40 वर्षीय पुत्र जयकिशोर मांझी बताया जाता है। बताया जाता है कि जगदीशपुर से राजमिस्त्री का कार्य समाप्त कर घर लौट रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने साईकिल सवार राजमिस्त्री के पीछे पीठ में गोली मार दिया। जहां अन्य लोग कुछ समझ पाते, तब तक अपराधी खोदाईबाग की तरफ भाग निकले। घायल का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा