खैरा थाना पुलिस ने किया चोरी के मामले का उद्भेदन
नगरा (सारण)- प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के कालूपुर गांव में 23 दिसंबर 2019 को एक बंद घर में चोरी की घटना हुई थी । जिसका उद्भेदन कांड के अनुसंधानकर्ता खैरा के एएसआई अलख देव प्रसाद के द्वारा अथक प्रयासों के बाद कर दिया गया है। बताते चलें कि कालूपुर गांव निवासी शिवनाथ दास के पुत्र सुभाष दास ने खैरा थाना में कांड संख्या 439/19 दर्ज करा कर सूचित किया था कि मैं अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में रहता हूं । मेरे गांव कालू पुर के बंद घर में अज्ञात चोरों ने छत के सहारे चढ़कर सारे घर के ताले तोड़कर जेवरात, बर्तन , टेलीविजन एवं घर के अन्य सामानों को चुरा लिया है। कांड के अनुसंधानकर्ता ने खैरा बाजार पर चोरी का चांदी का ब्रेसलेट एवं 11 पीस छड़ा बेचते हुए 2 दिन पूर्व नगरा ओपी निवासी स्वर्गीय रामेश्वर साह के पुत्र मनजीत साह उर्फ छः अंगुरिया को गिरफ्तार किया। तथा उसके निशानदेही पर पटेढा निवासी रजिद मियां के पुत्र विक्की उर्फ नेयाज के घर से चोरी किया गया 32 इंच का एलईडी बरामद किया गया तथा चोरी के सामान खरीदने वाले बाघा पांडे उर्फ अजय पांडे के घर से चोरी का एक फूल का लोटा, एक थाली, एक कटोरा, एक गिलास, एक प्लेट तथा एक पीतल का थाली बरामद किया गया। साथ ही चोरी में संलिप्त कालूपुर गांव निवासी रमेश शर्मा के पुत्र रवि शर्मा को भी गिरफ्तार कर खैरा थाना लाया गया तथा इन सभी को रविवार के दिन जेल भेज दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा