छपरा (सारण)- कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन भारत में बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार देश के 22 राज्यों में 219 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि (21 मार्च सुबह 9:00 बजे तक) हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोग अभी भी निगरानी में है, जिनकी जांच चल रही है। वहीं डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार 177 देशों में यह महामारी फैल चुकी है। इसी के मद्देनजर आज शनिवार को श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में शहर के कटहरी बाग मोहल्ले में महामृत्युंजय हवन का आयोजन कर विश्वशांति, लोक कल्याण एवं कोरोना महामारी से विश्व को समाप्ति की कामना की गई। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी) ने कहा कि हम ‘वसुधैव कुटुंबकम एवं सर्वे भवंतु सुखिन:’ की परिकल्पना में विश्वास रखते हैं। हमारा देश व पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज महामृत्युंजय हवन का आयोजन कर विश्वशांति एवं लोक कल्याण के लिए हमने कामना की है। वैज्ञानिक भी मानते हैं कि वैदिक मंत्रों से निकलने वाली ध्वनि एवं हवन से निकलने वाला धुआं मनुष्य एवं वायुमंडल को लाभ हीं पहुंचाता है। हम लोगों से जनसंपर्क करके भी सभी से आग्रह कर रहें है कि हवन का आयोजन जरूर करें। साथ ही आज पुनः एक बार हम सभी राम भक्तों से अपील करते हैं कि वह यथासंभव अपने आवास एवं मोहल्लों में हवन का आयोजन कर विश्वशांति एवं लोक कल्याण की कामना करें। इसके अलावा 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए अपने घरों में ही रहे और कोरोना महामारी के रोकथाम में अपना योगदान दें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा