चेक पोस्ट पर ड्यूटी जा रहें जमादार सड़क दुघर्टना में घायल
मशरक थाना मे कार्यरत जमादार के रविवार की देर रात मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर एस एच-73 पर मशरक थाना बोर्डर पर जाने के दौरान सड़क दुघर्टना में घायल हो गए। घायलावस्था में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले जाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया।मशरक थाना पुलिस में कार्यरत जमादार की पहचान औरंगाबाद जिले के वारून थाना के कुड़वा गांव निवासी स्व सुरेश दुबे के पुत्र कृष्णा दुबे के रूप में हुई।मामले में घायल जमादार ने बताया कि वे रविवार की रात्रि ड्यूटी के लिए एस एच-73 होकर थाना क्षेत्र के छपरा सिवान के बोर्डर पर अवस्थित बंसौही चेक पोस्ट पर मोटरसाइकिल से जा रहें थें कि अचानक सड़क पर नीलगाय के आ जाने से टक्कर हो गई जिसमें वे घायल हो गए। आपकों बता दें कि थाना मे कार्यरत पुलिसकर्मी के घायल होने का सिलसिला लगातार लगा हुआ है। कुछ दिनों पहले थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा अवैध शराब लदी ट्रक से बोलेरो की टक्कर, जमादार श्याम बिहारी पांडेय,अशोक चौधरी मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गए थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा