स्नातक पार्ट 2 की स्थगित परीक्षा प्रमोट करने की कुलपति को सौंपा पत्र
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जन अधिकार छात्र परिषद जयप्रकाश विश्वविद्यालय इकाई छपरा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग किया गया कि सत्र 2017-20 स्नातक पार्ट 2 की स्थगित परीक्षा में छात्रों को प्रमोट किया जाए। पवन गुप्ता के द्वारा कहा गया कि राज्य सहित पूरे देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से आए हर दिन संक्रमण की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है पूरे देश सहित तमाम परीक्षाएं बीमारी की वजह से स्थगित कर दी गई है जन अधिकार छात्र परिषद निवेदन करता है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और छात्र हित को मद्दे नजर रखते हुए स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट 2 की स्थगित परीक्षा के सभी छात्र छात्राओं को पार्ट 3 में प्रमोट कर दिया जाए तथा सत्र सुचारू रूप से किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में पवन गुप्ता अध्यक्ष, आनंद यादव उपाध्यक्ष, पिंटू कुमार छात्र नेता, प्रतीक कुमार यादव, रंजीत कुमार सिन्हा , वासु विकास, दीपक कुमार मांझी, निकिल, रवि एवं अन्य शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा