राजद के बागी विधायक मुद्रिका प्रसाद ने तरैया से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। तरैया विधानसभा क्षेत्र के राजद से टिकट कटने से आहत विधायक मुद्रिका प्रसाद ने पार्टी से बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। मिली जानकारी के अनुसार चहकन स्थित अपने आवास से शुभ मुहूर्त में निकल कर श्री राय ने सर्वप्रथम गांव के काली मंदिर में जा कर पूजा अर्चना किया। उसके बाद शाम कौरिया, इसुआपुर, सढ़वारा होते हुए मसरख से तरैया पहुंचे। जहां अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मढ़ौरा पहुंचकर गढ़देवी स्थान में पूजा अर्चना करने के बाद नामांकन के लिए डीसीएलआर कार्यालय में गये। श्री प्रसाद मढ़ौरा डीसीएलआर कार्यालय में अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया हे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी