राजद के बागी विधायक मुद्रिका प्रसाद ने तरैया से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। तरैया विधानसभा क्षेत्र के राजद से टिकट कटने से आहत विधायक मुद्रिका प्रसाद ने पार्टी से बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। मिली जानकारी के अनुसार चहकन स्थित अपने आवास से शुभ मुहूर्त में निकल कर श्री राय ने सर्वप्रथम गांव के काली मंदिर में जा कर पूजा अर्चना किया। उसके बाद शाम कौरिया, इसुआपुर, सढ़वारा होते हुए मसरख से तरैया पहुंचे। जहां अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मढ़ौरा पहुंचकर गढ़देवी स्थान में पूजा अर्चना करने के बाद नामांकन के लिए डीसीएलआर कार्यालय में गये। श्री प्रसाद मढ़ौरा डीसीएलआर कार्यालय में अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया हे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा