द्वितीय चरण के चुनाव हेतु नामांकन एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार, गुरुवार को 39 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। सारण में होने वाले द्वितीय चरण के मतदान हेतु नामांकन एक्प्रेस अब रफ्तार पकड़ ली है। जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव हेतु छपरा, सोनपुर तथा मढ़ौरा में प्रत्याशियों का नामांकन पत्र संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष भरने का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को कुल 39 दलीय व निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें एकमा से लोजपा के उम्मीदवार कामेश्वर सिंह मुन्ना शामिल हैं। जिनके नामांकन में बड़ी संख्या में समर्थक छपरा पहुंचे थे। वहीं माँझी से निर्दलीय के रूप में विजय प्रताप सिंह, राणा प्रताप सिंह थे। बनियापुर से लोजपा उम्मीदवार के रूप में तारकेश्वर सिंह, निर्दलीय पुष्पा कुमारी, जनता दल राष्ट्रवादी से अनिल कुमार राम, पलूरल्स पार्टी के चिकी सिंह ने नामांकन भरा। तरैया से निर्दलीय शैलेन्द्र प्रताप, पीपुल्स पार्टी इंडिया डेमोक्रेटी के राजकिशोर प्रसाद, राजद के सिपाही लाल महतो, जनाधिकार पार्टी के संजय सिंह ने नामांकन दाखिल किया। मढ़ौरा से राजद के जितेंद्र राय ने लगातार चौथी बार अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं निर्दलीय प्रभात कुमार गिरी ,सुनिता देवी, नागेन्द्र राय, संतोष राय,लक्ष्मण प्रसाद यादव, चंदेश्वर चौधरी, भासपा के राजीव रंजन, प्रबल भारत पार्टी के अमरेन्द्र कु0 प्रसाद तथा निर्दलीय पंकज कुमार ने अपना नामांकन पत्र भरा। छपरा से निर्दलीय राहुल कुमार सिन्हा, बहुजन समाज से मनोज महतो, राष्ट्रीय मानव सेवा पार्टी से धर्मेन्द्र पांडेय, निर्दलीय वीरेंद्र साह, सुभाष राय, भारतीय इंसान पार्टी से मो असगर अली, निर्दलीय विनोद कुमार तिवारी तथा प्रगतिशील जनता पार्टी से मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव ने अपना नामांकन जमा किया।गड़खा विधानसभा क्षेत्र से जनता राज विकास पार्टी से अमन चौधरी, प्राउटिस्ट सर्व समाज से संतोष माँझी, जनअधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से मुनेश्वर चौधरी, तथा निर्दलीय शिव प्रसाद माँझी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अमनौर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय मोमिन पार्टी से नुरजहाँ, जाप से पूनम राय तथा निर्दलीय संगीता सिंह ने नामांकन किया। परसा से जाप उम्मीदवार शैलेश कुमार ने नामांकन पत्र भरा। वहीं सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से पलूरल्स पार्टी के आशा कुमारी व निर्दलीय पिंकी कुमारी ने अपना नामांकन दाखिल किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा