सारण में आखिरी दिन दलील व निर्दलीय सहित कुल 66 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (प्रो. अजीत कुमार सिंह)। सारण जिले के कुल 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को दलीय व निर्दलीय सहित कुल 66 प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। 113 – एकमा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन से राजद प्रत्याशी श्रीकान्त यादव ने अपने भारी समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंच कर नामांकन किया। इसी सीट से लाडली कुमारी सिंह ने निर्दलीय, लक्ष्मण सिंह ने जाप, पृथ्वी नाथ प्रसाद ने असली देश पार्टी और मनीष मनोरंजन ने निर्दलीय अपना नामांकन किया। इसी प्रकार मांझी विधानसभा क्षेत्र से नौ, बनियापुर विधानसभा क्षेत्र 6, तरैया विधानसभा क्षेत्र से दो, मढौरा विधानसभा क्षेत्र से 12, छपरा विधानसभा क्षेत्र से आठ, गड़खा विधानसभा क्षेत्र से तीन, अमनौर विधानसभा क्षेत्र विधानसभा से आठ, परसा विधानसभा क्षेत्र चार और सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से आठ सहित कुल 66 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया। विदित हो कि स्क्रुटनी शनिवार को होगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा