बोलेरो की चपेट में आकर पति को मौत, पत्नी घायल
मैथिली शुक्ल। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
कोपा (सारण)। शुक्रवार को कोपा बाजार के समीप एक बोलेरो की चपेट मे बाईक सवार दंपति आ गए। जिसमें पति की मौत हो गयी। जबकि पत्नी जिंदगी एवं मौत से जूझ रही है। बोलेरो कोलकाता के एक्साईज विभाग के एक पदाधिकारी की बताई गई है। मृतक कोपा थाने के पियानो गाँव के टोले शेखपुरा का सर्फुदीन अंसारी बताया गया है। जबकि उसकी पत्नी को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बाईक सवार दंपति गाँव छपरा जा रहे थे। तभी अनियंत्रित अचानक बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। इस मौके पर समाजसेवी लालबाबू, सिंह, बबलू शर्मा आनन- फानन दोनों को छपरा सदर हस्पिटल भेजा। जहाँ पति की उपचार के दौरान मौत हो गई। कोपा पुलिस ने त्वारित कार्यवाई करते हुए चालक को गिरफ़्तर कर लिया तथा बोलेरो को जब्त कर लिया। चालक कोलकाता का मो. दाऊद आलम बताया गया है। चालक ने बताया की साईकल सवार को बचाने के चक्कर मे यह दुर्घटना हुई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा