35 लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, भेजें गये जेल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के बहरौली गाँव से शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी टीम की अगुवाई में जमादार अशोक चौधरी के नेतृत्व में 37 लीटर देशी शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब व्यवसायी की पहचान योगेन्द्र माझी 48 वर्ष पिता स्व मिलन माझी ,हीरा माझी पिता स्व फागु माझी के रूप में हुई। गिरफ्तार दोनों शराब व्यवसायी का पीएचसी मशरक में कोरोना जांच कर छपरा मंडल कारा भेज दिया गयाl बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर आई एसएसबी की टीम के नेतृत्व में प्रतिदिन थाना क्षेत्र के किसी न किसी गाँव से देशी या अंग्रेजी शराब के कारोबारी पकडे जा रहे हैं पर थाना क्षेत्र में अवैध शराब और पियक्कड़ों की गिरफ्तारी रूक नही रही है। वही गांव के लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र में कार्यरत चौकिदार की मिली भगत से ही बड़ी मात्रा में अवैध शराब करोबार का धंधा चल रहा है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम