भाजपा कार्यकर्ताओं ने जदयू का समर्थन करने का लिया निर्णय
बिजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा/ रसूलपुर (सारण)। एकमा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं कि रविवार को भाजपा नेता बीरेंद्र पाण्डेय कि अध्यक्षता मे एक आवश्यक बैठक हुई। भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार एवं भारत को आत्म निर्भर बनाने को दृढ़ संकल्पित है। अभी बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू दोनों का गठबंधन है और गठबंधन में एकमा विधानसभा के प्रत्यासी सीता देवी है। बैठक के दौरान सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सीता देवी को भारी से भरी बहुमत से जीता कर श्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री का हाथ मजबूत करना है। इस मौके पर भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अविनाश उपध्याय, चैतेन्द्र सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद उर्फ भोला जी, चंद्रशेखर सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार पप्पू, विजय शंकर पप्पू, महामंत्री बलवंत जी, बीरेश सिंह, शैलेंद्र सिंह प्रमोद कुमार सिंह, मुन्ना, मुकेश सिंह सहित अन्य कार्यकता भी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा