मशरख में श्रद्धा व भक्ति के साथ मां दुर्गा की अराधना शुरू
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। शक्ति संचय का महापर्व शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच कलशस्थापना किया गया। मशरक रेलवे स्टेशन शिव मंदिर,गोला रोड मंदिर, मां सिद्दीदात्री मंदिर, बहरौली शिव मंदिर, चैनपुर मंदिर, चांद बरवा काली स्थान समेत प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश मंदिरों के परिसर में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा स्थल पर वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच कलश स्थापना किया गया। इस मौके पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष मौजूद रहे। वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ पर रोक लगाई गई थी। मौके पर विधिवत पूजा पाठ के साथ ही ध्वजारोहण किया गया। मशरक प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न पूजा स्थलों पर वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच कलश स्थापना किया गया। वहीं चांद बरवा बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में कलश स्थापना के पहले नव युवक दुर्गा पूजा समिति ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शिव मंदिर के प्रांगण से बड़वाघाट घोघाड़ी नदी के घाट पर पहुंच कर विधिवत जल भरी किया गया। उसके बाद वापस मंदिर परिसर पहुंच पूजा-अर्चना कर कलश स्थापना की गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी