लोजपा प्रत्याशी कामेश्वर सिंह मुन्ना ने जनसंपर्क कर प्राथमिकताएं बतायी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। एकमा विधान सभा क्षेत्र से लोजपा के प्रत्याशी कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना के द्वारा रविवार को मांझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के चन्दउपुर, गोबरही, गोबरही टोला, जमनपुरा आदि गांवों में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मुझे हर समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व लोजपा नेता चिराग पासवान का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने अब तक के जनप्रतिनिधियों पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एकमा विधान सभा क्षेत्र में दो डिग्री कॉलेज की स्थापना सहित समुचित सड़क निर्माण की सुविधा उपलब्ध कराया मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर पूर्व मुखिया प्रभात सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, मिथिलेश सिंह, दिग्विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुमेश सिंह आदि अन्य काफी संख्या में लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा