रिविलगंज में ट्रक की चपेट में आने से युवती की मौके पर मौत
आशिफ खान की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
रिविलगंज (सारण)। एन एच 85 स्थित मेथवलिया गाँव के पास मंगलवार की सुबह ट्रक के चपेट में आने से दसवीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। मृतक कन्हैया महतो की सोलह वर्षीय पुत्री रुबी कुमारी थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुबी कुमारी मंगलवार की सुबह करीब सात बजे जलालपुर से कोचिंग कर साइकिल से लौट रही थी। लौटने के दौरान मेथवलिया गाँव के पास सड़क पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल होकर गिर गई। स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवती को इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सुचना मिलते ही परिजन रोने चिल्लाने लगे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को मेथवलिया गाँव के पास सड़क पर रखकर जाम कर दिया गया। लोगों ने सड़क पर बांस बल्ला लगाकर तथा आगजनी कर करीब सात घंटे तक यातायात पुरी तरह बाधित रखा। पुलिस प्रशासन द्वारा काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया गया। तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया। पुलिस आगे की काररवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा