एसएसबी के जवानों ने उच्च विद्यालय कैम्पस में लगाए दर्जनों फलदार वृक्ष
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने को आयी एसएसबी जवानों की टीम ने थाना क्षेत्र में गश्ती के साथ प्रर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने के लिए वृक्षारोपण अभियान भी चला रही है।जवानों ने फलदार पेड़ लगाकर पर्यावरण के प्रति समाज को एक बड़ा संदेश दिया।वृक्षारोपण कार्यक्रम में एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता, इस्पेक्टर सुमीत कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर योगेश नवानी बिनोद कुमार शर्मा, राजेन्द्र कुमार समेत दर्जनों जवान उपस्थित थे। मौके पर असिस्टेंट कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि भारत स्वच्छ्ता मिशन एवं जल जीवन हरियाली जैसी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को मूर्त रूप देने में उनकी भी भूमिका लगी है।वे जहां भी कैम्प लेकर जा रहें वहां की जनता को जल की फिजूलखर्ची को रोककर एवं पेड़ -पौधे लगाकर पर्यावरण को संतुलन रखने का संदेश दिया जा रहा है। राजकीयकृत 10+2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक की परिसर में क्षेत्रीय वन पौधाशाला मशरक से दर्जनों फलदार वृक्ष अनार, आंवला को मंगाकर एसएसबी अधिकारियों, जवानों के साथ रोपण किया गया ।श्री गुप्ता ने बताया कि पेड़ वातावरण की शुद्धता और स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव डालता है।पेड़ -पौधों से हवा में ऑक्सीजन की आवश्यक मात्रा बनी रहती है जो प्राणियों के लिए आवश्यक है। वही हमारे जवान एक बूंद जल बर्बाद नहीं करते क्योंकि जल है तो कल है।इस मौके पर विधालय शिक्षक संजय कुमार सिंह, प्रभात चन्द्र भूषण,विजय कृष्ण त्रिपाठी,महेश कुमार पोद्दार,विनय कुमार सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम के आखिर में एसएसबी जवानों पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा