सक्षम व स्वावलम्बी बिहार हेतु फिर एनडीए की सरकार बनाए: नीतीश
- बिजली, पानी, शौचालय, सड़क के बाद अबकी बार घर-घर सोलर स्ट्रीट लाइट: नीतीश
- बिहार के सर्वांगीण विकास हेतु एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार चुनें: अशोक चौधरी
राष्ट्रनाय प्रतिनिधि।
छपरा/मढौरा (सारण)। बिहार को सक्षम और स्वावलम्बी बनाने के लिए एक मौका और दीजिए। यह बात मढौरा विधानसभा के ओल्हनपुर इस्लामिया हाई स्कूल के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही। उन्होंने कि हम लोग काम करने वाले हैं। बिहार में आपके समर्थन से पिछले 15 वर्षो के अंतराल में बिहार की जर्जर और चौपट, बिगड़ी व्यवस्था को निरंतर प्रयास से आज पटरी पर लाया गया। जहां न सड़क थी, न बिजली, पानी, स्वास्थ्य व्यवस्था, न युवाओ को रोजगार थी। केवल और केवल अपहरण, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार थी। जिसके बाद आज हम लोगों ने बिहार के विकास के लिए हर क्षेत्र में काम किया। उन्होंने विकास कार्यो की चर्चा करते हुए महिला उत्थान के क्षेत्र अनुसूचित, जाति, अनु. जन जाति, अतिपिछड़ा, पिछड़ा वर्ग के उत्थान की योजनाओ को चर्चा कर छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृति, शिक्षा ऋण, अल्पसंख्यकों के विकास की योजनाओ की चर्चा करते बिहार विकास दर आज देश के सभी राज्यों में अव्वल बताया। वहीं मुख्यमंत्री ने बिहार के विकास के लिए एक बार फिर एनडीए को जिताने की अपील करते कहा कि गांव-गांव में सड़क घर घर बिजली, घर घर पानी, घर घर शौचालय, घर घर गैस, घर घर कृषि अनुदान, गरीबों को पक्के मकान देने का काम किया गया। अबकी बार हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने, बाईपास सड़क बनाने सहित सक्षम बिहार बनाने, युवाओ को रोजगार, घर घर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए आप से समर्थन की अपील करने आया हूं। इस मौके उत्साहित भीड़ को देख मुख्यमंत्री गदगद थे। उन्होंने अपने प्रत्याशी अल्ताफ आलम को भारी वोट से विजयी बनाने के लिए भीड़ से समर्थन मांग कर माला पहनाया। वहीं जदयू के पूर्व मंत्री अशोक चौधरी अपने संबोधन में बिहार के विपक्ष के 15 वर्षों की चर्चा कर जंगलराज और पति पत्नी की सरकार में अराजकता की बात बताया। कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है। वहीं मढौरा से एनडीए के प्रत्याशी को बेदाग, ईमानदार और समर्पित समाजसेवी कहकर अल्ताफ आलम को अपना विधायक बनाने की अपील किया। इस मौके पर उत्साहित भारी भीड़ ने जमकर मुख्यमंत्री का अभिवादन कर एनडीए नीतीश कुमार जिन्दाबाद का नारा लगाया। मौके मंच पर एनडीए के सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते प्रत्याशी की जीत के लिए आश्वस्त किया। जहां भाजपा जिला अध्यक्ष डा. रामदयाल शर्मा, जदयू कार्यकारी जिला अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, कामेश्वर सिंह , भाजपा नेता वंशीधर तिवारी, जदयू अति पछाड़ा प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष कुमार महतो, भाजपा किशान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबलू मिश्र, कुसुम रानी, राखी कुशवाहा, नाशिर खान, विशाल सिंह राठौर, अरशद परवेज आदि मौजूद रहे।
More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम