कटाव स्थल का जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने किया दौरा
अनुज प्रतिक की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दिघवारा/सोनपुर (सारण)। अनुमंडल के शोभेपुर गांव में माही नदी के कटाव स्थल का दौरा जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता ने कर के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कार्य स्थल पर मौजूद संवेदक को जल्द से जल्द कटाव स्थल पर सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज्ञात हो कि विगत 18 अक्टूबर को अचानक माही नदी के दाहिना तटबन्ध में नदी की तेज धारा के कारण कटाव शुरू हो गया ।कटाव इस कदर तेज था कि कुछ ही घण्टो में तटबंध किनारे स्थित एक दो मंजिला घर शिव मंदिर एवं एक बड़ा चबूतरा नदी में विलीन हो गए।वही नदी की इस भयावह स्थिति को देखते हुए जल संसाधन विभाग के कर्मी एवं अधिकारी कटाव स्थल पर कैम्प करते हुए कटाव निरोधक कार्य मे जुट गए।कटाव स्थल पर सैकड़ो मजदूर बांस बल्ली एवं लोहे की जाली के सहारे नदी की धारा को रोककर कटाव रोकने का प्रयास कर रहे है निरीक्षण उपरांत पत्रकार से बात चीत के दौरान मुख्य अभियंता ओम प्रकाश अम्बकर ने बताये की कटाव की तीव्रता को देखते हुए हर आवश्यक कार्य करने हेतु निर्देश दिया गयाहै उमीद है जल्द कटाव पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया जाएगा। कटाव निरोधी कार्य के निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता विनय कुमार सिंह मुख्य अभियंता श्री ओमप्रकाष अम्बकर कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार कनीय अभियंता अत्रेस कुमार त्रिपाठी के अलावे ग्रामिण शम्भू कुमार सिंह दिलीप सहनी पत्रकार सह समजसेवी अनुज प्रतीक निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे।
More Stories
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
रेल फाटक हुआ बंद तो बंद हो जायेगी कई लोगों की आम जिन्दगी, दो रेल लाइनों के बीच फंसे सैकड़ों परिवार,