नगरा थाना के सामने शव रख परिजनों ने किया सड़क जाम
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। ओपी थाना क्षेत्र के नगरा बाजार स्थित घर में सोमवार को दो पट्टीदारों के बीच हुए मारपीट में घायल युवक एक युवक की पटना में इलाज के दौरान गुरुवार की हुई मौत हो गई। उक्त युवक अशोक साह का पुत्र 13 वर्षीय रविरंजन कुमार साह बता जाता है। जिसके बाद शाम को पटना से घर शव पहुचते ही परिजन आक्रोषित होकर नगरा ओपी थाना के सामने सड़क पर मृतक का शव रखकर परिजनों ने छपरा-मसरख मुख्य पथ को जाम कर आरोपी को गिरफ्तरी की मांग कर रहे थे।वहीं समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम थी।
More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम