खुला मां भगवती रानी का पट, महिलाओं ने की पूजा-अर्चना
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। नवरात्र के छठे दिन षष्ठी व सप्तमी होने से गुरुवार को मशरक प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर गांव के जरती मईया स्थान में स्थापित माता रानी के पट भक्तो के दर्शन के लिए खोल दिया गया।पट के खुलते ही गांव की महिलाओं ने पूजा अर्चना की।कोरोना संक्रमण के कारण भव्यता और भीड़ भाड़ लगा कर पूजा अर्चना पर सरकार के तरफ से रोक लगाई गई है।इसको देखते हुए गांव की महिलाओं ने श्रद्धा भक्ति के साथ माँ की पूजा-अर्चना कर याचना बिनती की।वही कोरोना महामारी के कारण मेला व पंडाल नही होने से भक्तो में मायूसी थी।पूजा पंडालों में महिलाओं द्वारा गाये भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है।वही प्रखंड क्षेत्र में मंदिरों में ग्रामीण स्तर पर मूर्ति की स्थापना की गई जहां सोशल डिस्टेंस और मेला बाजार पर पूरी तरह से रोक लगाई गयी है, पर मशरक बाजार क्षेत्र के सिदधात्री मंदिर,गोला बाजार, सतीवारतीर, रेलवे स्टेशन समेत अधिकांश जगहों पर मूर्ति न स्थापित कर सादगी से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई।कोरोना और बाढ़ से लोग आज भी पीड़ित है,जिसका असर इस पूजा पर दिख रहा है।मेला के आयोजन नही होने से युवा वर्ग व व्यापारियों में मायूसी छाई है। मौके पर चैनपुर जरती मईया स्थान पर यजमान नंदन कुमार सिंह,केशरी नंदन, बच्चा सिंह, रितेश कुमार सिंह,शशी रंजन कुमार, विशाल कुमार,एसपी सिंह चिंटू मौजूद रहे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम