वासंतिक नवरात्र के अवसर पर 10 दिवसीय प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ का 24 से होना था शुभारंभ
संजीव कुमार शर्मा।
मांझी (सारण)- कोरोना वायरस संक्रमण से आम जनमानस को बचाने के लिए प्रदेश में लॉकडाजन जारी किया गया है। वहीं मांझी प्रखंड के झखड़ा में वासंतिक नवरात्रि के अवसर पर आगामी 24 मार्च से प्रस्तावित 10 दिवसीय प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर ग्रामीणों द्वारा स्थगित कर दिया गया है। महायज्ञ आयोजकों का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर स्थिति सामान्य होने के बाद पुनः महायज्ञ आयोजित करने से संबंधित तिथि घोषित की जाएगी। मांझी प्रखंड के ताजपुर पंचायत के झखड़ा गांव में होने वाले महायज्ञ की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ दिलीप कुमार व मांझी थाने के पुलिस अवर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ झखड़ा गांव पहुंचे। इस दौरान झगड़ा टोला स्थित काली मंदिर परिसर में गांव वासियों के सहयोग से समाज के कल्याण के लिए प्रस्तावित 10 दिवसीय प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ व वाराणसी के कथा वाचक आचार्य शंकर पांडेय द्वारा कथा व प्रवचन क प्रतिदिन कराए जाने वाले रसपान को आयोजन कमेटी के सदस्यों से कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका के मद्देनजर महायज्ञ स्थगित करने का अनुरोध किया गया। इसके बाद जनहित में महायज्ञ को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर विनोद सिंह, अवधेश सिंह, पत्रकार वीरेश सिंह, तारकेश्वर सिंह, गुड्डू सिंह सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।
बिना मास्क लगाए ही झखड़ा के ग्रामीणों के बीच पहुंचे सीओ, फोटो खींचने पर आंखें लाल किए
मांझी प्रखंड के ताजपुर पंचायत के झगड़ा टोला स्थित काली मंदिर परिसर में गांव वासियों के सहयोग से समाज के कल्याण के लिए वासंतिक नवरात्र के अवसर पर 10 दिवसीय प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ को स्थगित कराने लोगों के बीच रविवार की शाम सीओ दिलीप कुमार व दारोगा जितेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह सहित मौजूद पुलिस कर्मी व ग्रामीण कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों का पालन करते हुए मास्क अथवा गमछा से खुद व दूसरों को सुरक्षा के मद्देनजर सावधानी बरतते नजर आए। जबकि मांझी के अंचलाधिकारी दिलीप कुमार शायद इस तरह के किसी भी सुरक्षा साधनों का खुद के ऊपर उपयोग करना जरुरी नहीं समझे। सीओ मास्क अथवा गमछा आदि को बिना लगाए हुए ही ग्रामीणों के पहुंच गए। वहीं इसकी तस्वीर खींचने वालों पर सीओ आंखें लाल करते नजर आए। सीओ व पुलिस टीम के वापस लौट जाने के बाद भी क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना रहा।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव