सोनपुर में हो रहे सघन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप
अनुज प्रतिक की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नयागाँव (सारण)। सोनपुर में लगातार हो रहे सघन चेकिंग अभियान से यहां कार व मोटरसाइकिल सवारों में हड़कंप मच गया है। शनिवार को वाहन मालिकों से 2000 जुर्माना वसूला गया। सोनपुर में वाहन चेकिंग का नेतृत्व एसएसटी टीम के साथ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सबीना अहमद कर रही थी। यहां के शिव बचन सिंह चौक पर मौके से भाग रहे कई मोटरसाइकिल सवार को एसएसटी टीम के सदस्यों ने खदेड़ कर पकड़ा और जुर्माना वसूला। चेकिंग के क्रम में सीडीपीओ ने कई पैसेंजर बस के यात्रियों को बारीकी से एक एक कर सामान की तलाशी ली। सीडीपीओ ने बताई कि सघन चेकिंग अभियान अभी अनवरत चलेगा। लगातार हो रहे इस चेकिंग अभियान से बिना पेपर के मोटरसाइकिल सवारों में हड़कंप मचा हुआ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा