मशरक में निर्दलीय प्रत्याशी के वोट मांग रहे समर्थकों से मारपीट, पोस्टर हैंडबिल फाड़ा
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार गुप्ता के समर्थकों के साथ वोट मांगने के दौरान मारपीट और हैण्डबिल पोस्टर फाड़ पानी में फेंकने की घटना सामने आई है।मामले में निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार गुप्ता ने मशरक में मीडिया को बताते हुए कहा कि उनकेे समर्थक रविवार की दोपहर में मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर चरिहारा गांव में रेलवे ढ़ाला के पास मल्लाह टोली में जनसम्पर्क अभियान चलाकर सिलाई मशीन निशान पर वोट मांग रहे थे और हैण्डबिल पोस्टर बाट रहें थें कि उसी समय कुछ दबंग असमाजिक युवकों ने पहुंच बुरी तरह मारपीट किया और पोस्टर हैंडबिल छीन फाड़ कर पानी में फेक दिया। मामले में निर्दलीय प्रत्याशी ने मशरक थानाध्यक्ष से मिलने की बात बताई। वही उन्होंने प्रशासन से जान माल पर हमलें की आशांका को देखते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि क्या बनिया का बेटा चुनाव नही लड़ सकता है। अब इसका निर्णय मशरक की जनता को करना होगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी