सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा ने राशन-किराना दुकानों पर की छापेमारी, दो पर एफआईआर
छपरा(सारण)- सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा ने शहर के विभिन्न राशन-किराना दुकानो पर छापेमारी की। किराना दुकान वालो के विरुद्ध आटा कालाबाजारी करने एवं अधिक दर लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी। प्राप्त शिकायत के आधार पर दो दुकानो क्रमशः आदर्श किराना स्टोर, साहेबगंज एवं गुरु फ्लोर मिल, दहियावां टोला करीब दो दुकानदारो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। आदर्श किराना स्टोर के द्वारा दाल 140/- प्रतिकिलो एवं गुरु फ्लोर मिल के द्वारा आटा का 25 किलो का पॉकेट 825/- रूपये मे बेचा जा रहा था। एसडीओ के द्वारा बताया गया की दुकानदारो की मनमानी बर्दास्त नही की जायेगी प्रतिदिन छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। प्रखंड स्तर पर भी टीम बनाकर जांच एवं कार्रवाई कराई जा रही है। जांच के समय अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी सारण, अंचल अधिकारी सदर छपरा एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी छपरा दल बल के साथ मौजूद थे। जिलाधिकारी के द्वारा जमाखोरी एवम अधिक मूल्य पर समानो की बिक्री पर कठोर कार्यवाई का निदेश दिया गया है। उनहोंने बताया की ऐसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दुकान की समानो को सीज करने का निदेश भी दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को इस सम्बंध में निर्देश दिया गया है। कल भी सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा छापेमारी कर दो दुकानदारो के विरुद्ध कार्यवाई की गई थी


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी