देशी कट्टे के बल पर दुकान में घुसकर पिता-पूत्र से मारपीट, एफआईआर
बनियापुर(सारण)।कट्टे के बल पर दुकान में घुस पिता-पुत्र को मारपीट कर जख्मी करने एवं कैश काउंटर में रखे रुपये निकालने को लेकर सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे चार नामजद सहित पाँच अज्ञात को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी प्रभात कुमार सिंह ने बताया है कि अपने पुत्र प्रिंस कुमार के साथ अपनी दुकान (सुधा काउंटर) पर बैठा था। तभी अचानक 05-06 बाइक से मेढुका निवासी मुकेश कुमार राय, हरी कुमार राय, सिसई निवासी आकाश कुमार जनता बाजार थाना क्षेत्र के गुड्डू कुमार एवं चार-पाँच अज्ञात लोग चाकू एवं देशी कट्टे से लैस हो दुकान पर पहुँच गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान मुकेश कुमार राय ने अपने कमर से कट्टा निकालकर उसके बट से मेरे पुत्र के सर पर प्रहार कर दिया। जबकि अन्य नामजद हत्या करने की नीयत से चाकू से वार करने लगे। जिसमे मेरा पुत्र बुरी तरह से खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। वही मैं अपने पुत्र के बचाव में गया तो आकाश कुमार एवं उसके साथियों ने मुझपर भी हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इस दौरान नामजदों ने दुकान में घुसकर तोड़-फोड़ करते हुए काउंटर में विक्री एवं तगादा के रखे पचास हजार रुपये भी निकाल लिये। आसपास के लोग जुटे तबतक सभी नामजद फरार हो गए। भागने के क्रम में आरोपितों की एक बाइक घटना स्थल पर ही छूट गई। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सहाजितपुर थाने में भेज दिया गया। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी