पूर्णाहूति व कन्याओं के पूजन साथ नौ दिवसीय नवरात्र का समापन, विजयादशमी आज
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। आश्विन मास में मनाए जाने वाले नवरात्र का रविवार को पूर्णाहुति व कुमारी कन्याओं के पूजन उपरांत नौ दिवसीय नवरात्र का समापन हो गया। गत 17 अक्टूबर से प्रारंभ शारदीय नवरात्र रविवार को नवमी पूजन व कुमारी कन्या पूजन के उपरांत समाप्त हुआ। रविवार की सुबह से प्रारंभ नवमी पूजन व पूर्णाहुति दोपहर बाद तक जारी रहा। अपने घरों, देवालयों व मंदिरों में स्थापित कलश का विधिवत पूजन हुआ व पूर्णाहुति के बाद नौ दिवसीय अनुष्ठान समापन हुआ। सभी पूजा स्थलों व कलश स्थापित वाले स्थानों पर कुमारी कन्याओं का पूजन हुआ व भोजन तथा भोजन दक्षिणा के बाद उन्हें विदा किया गया। मान्यता है नवरात्रि पूजन के उपरांत नवदुर्गा की प्रतिमूर्ति के रूप में कुमारी कन्याओं के पूजन से विशेष फल की प्राप्ति होती है। नवरात्र समापन के बाद कुमारी कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। प्रखंड क्षेत्र में अधिकतर लोग रविवार को कुमारी कन्या का पूजन कर उन्हें भोजन कराये व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सोमवार को विजयादशमी के साथ दशहरा पर्व संपन्न होगा। इस वर्ष कोरोना महामारी वह बाढ़ के कारण मंदिरों व देवालयों में सिर्फ पूजा हुआ। कहीं भी कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। मेला नहीं लगी। गवन्द्री गांव निवासी आलोक कुमार सिंह अमीन व नेवारी गांव निवासी आंगनबाड़ी सेविका सावित्री देवी ने बताया कि इस वर्ष सिर्फ विधिवत पूजा ही हुई है। भारत सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कहीं भी कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। लोग सामाजिक दूरी बनाते हुए पूजा में सम्मिलित हुए। रविवार को नवदुर्गा की प्रतिमूर्ति कुमारी कन्याओं का पूजन व उनका आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें विदा किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा