बाइक सवार तीन घायल
राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर शनिवार की देर शाम मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार सवार सामने से आ रहे बड़े वाहन की लाइट से चकाचौंध होकर सड़क पर ही गिर पड़ें जिसे गांव वालों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान सिकटी गांव निवासी बिटू सिंह की 24 वर्षीय पत्नी पूजा देवी और उदय सिंह की 30 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी के रूप में हुई। मामले में घायलों ने बताया कि वे मशरक बाजार में दुर्गा पूजा का मेला घूमने आयी थी वही से अपने नैहर कवलपुरा गांव निवासी वशिष्ठ सिंह के यहां जा रहें थें कि चैनपुर गांव के पास बड़े वाहन की लाइट से चकाचौंध होकर सड़क दुघर्टना में गिर पड़ें जिसमें सभी घायल हो गए। मौके पर पीएचसी में घायल की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पहुंच घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये। परिजनों ने बताया कि दोनों महिला बहन हैं और इनकी शादी सिकटी गांव में हुई है। वहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने बताया कि घायल महिला में एक की स्थति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा