कालाबाजारी व मुनाफारोखी करने वाले प्रशासन की पैनी नजर, सूचना मिलने पर व्यवसायियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
राष्ट्रनायक न्यूज।छपरा
छपरा(सारण)। काविड-19 यानी कोराना वायरस से आम लोगों के बचाव को लेकर सरकार द्वारा लागू किये गये लॉक डाउन के दौरान किसी व्यवसायियों द्वारा कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी करने वाले पर प्रशासन की पैनी नजर है। ऐसे व्यवसायियों की सूचना मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर सदर अनुमंडलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। उन्होंने लॉक डाउन के दौरान बाजारों में जाकर अधिक मूल्य पर सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कड़ी करने का निर्देश दिया है। आम लोगों से भी अपील किया है कि कोई भी व्यवसायी अगर निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर वस्तुओं की बिक्री कर रहा है तो इसकी सूचना स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को दें, सूचना मिलने के बाद त्वरीत कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई भी पदाधिकारी कार्रवाई करने में लापरवाही बरतते है तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
विभिन्न प्रखंडों के कई दुकानों में हुई छापेमारी
विभिन्न प्रखंडों में व्यवसायियों द्वारा मुनाफाखोरी एवं कालाबाजारी करने की सूचना पर अनुमंडलाधिकारी द्वरा गठित टीम ने दुकानों में छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार जिले के मकेर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से आटा चक्की की जांच की गई। बनियापुर में प्राप्त शिकायतो के आलोक में धनगरहा गैस एजेन्सी एवं किराना दुकान की जांच अंचल अधिकारी के द्वारा की गई। गड़खा प्रखंड के बसंत गांव में दुकानदारों द्वारा मुनाफाखोरी की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी ने दुकानदार पर कार्रवाई की है। वहीं जलालपुर में भी सब्जी बाजार की जांच की गई। साथ ही अनुमंडल के सभी प्रखंडो में भी जांच कराई गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया की अगर लौकडाउन से संबंधित कोई समस्या हो या आपके आस पास के बाजारो में सामान की कालाबाजारी हो रही है या सामान अधिक मूल्य पर बेचे जा रहे हैं तो पहले संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी या संबंधित थानाध्यक्ष से सम्पर्क कर सुचित करें।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण