विधानसभा चुनाव की ट्रेनिंग से वापस घर जा रहे शिक्षिका मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी शिक्षिका राजपूत उच्च विद्यालय में बिहार विधानसभा चुनाव की ट्रेनिंग से छपरा से घर वापस आने के दौरान मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल शिक्षिका मशरक कन्या मध्य विद्यालय में पदस्थापित हैं। जिनकी पहचान दुमदुमा गांव निवासी अरूण कुमार सिंह की 58 वर्षीय पत्नी सविता कुमारी के रुप में हुई। मामले में परिजनों ने बताया कि शिक्षिका सुबह में अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर छपरा में बिहार विधानसभा चुनाव की ट्रेनिंग में गई थी वही से वापस आने के दौरान मशरक मलमलिया सिवान एस एच- 73 पर सियरभुक्का गांव के पास बीच सड़क पर ही बने खतरनाक स्पीड ब्रेकर पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और शिक्षिका बीच सड़क पर ही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसी समय मशरक की तरफ आ रहें बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने आनन-फानन में अपनी चार चक्का गाड़ी में लादकर पीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी