मतदान आपका अधिकार है और कर्तव्य भी इसका सही इस्तेमाल करें: प्रोफेसर धनंजय कुमार सिंह
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। लोकतंत्र में आस्था रखने वाले हम भारत वासियों के लिए मतदान हमारा अधिकार है और साथ ही साथ बहुत बड़ा कर्तव्य भी है इसलिए मैं आप लोगों से आग्रह करता हूं आगामी 3 नवंबर को सारे काम छोड़ कर पहले मतदान करें उसके बाद ही आगे की दिनचर्या शुरू करें क्योंकि लोकतंत्र में सत्ता परिवर्तन करने की शक्ति सिर्फ जनता के पास ही होती है और इस शक्ति के प्रयोग सिर्फ मतदान के दिन ही किया जा सकता है। उक्त बातें इसुआपुर प्रखंड के अगौथर सुंदर, अगौथर नंदा, उसरी, सुम्भा, सलेमपुर, सहवां नवादा इत्यादि गांवों में घर-घर घूमकर लोगों से जन संपर्क करते हुए तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे प्रोफेसर धनंजय कुमार सिंह ने लोगों से कही। प्रखंड के नवादा गांव में स्थित ब्रह्म स्थान पर आयोजित एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रोफ़ेसर सिंह ने कहा कि तरैया विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की जो आंधी बह रही है वह वर्तमान राजनीतिक उठापटक एवं समय के संयोग से उत्पन्न हुई है आप लोग इस अवसर का लाभ उठाएं एवं पढ़े लिखे शिक्षित उम्मीदवार के रूप में मुझे विधायक चुनकर तरैया के विकास सुनिश्चित करने के लिए मुझे विधानसभा के सदन तक पहुंचाएं। विभिन्न गांवों में जन संपर्क करते हुए प्रोफ़ेसर सिंह के साथ अक्षयवरनाथ सिंह, मनीष सिंह, बिंदेश्वर राय, मोहन कुमार यादव, उमानाथ राय, शैलेश राम, पप्पू राम, बालेश्वर राय, राजबलम राय, सत्येन्द्र राय, सुदामा सिंह, प्रमोद राय, रामजनम राय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी