उस जंगलराज को यादें आज भी ताजा हैं: रवि किशन
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। पन्द्रह वर्षों तक बिहार ने बड़ी मुश्किल से जंगलराज को झेला था एवं बड़े ही संघर्ष के बाद उस जंगलराज से मुक्ति मिली है उस जंगलराज की यादें आज भी ताजा है इसलिए मैं आप लोगों से यह आग्रह करने आया हूं कि उस जंगलराज की वापसी को रोकने के लिए एवं सुशासन का उदाहरण बन चुके नीतीश मोदी की डबल इंजन की सरकार को निरंतरता देने के लिए राज्य भर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में खुलकर मतदान करें एवं लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने के साथ-साथ तरैया में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जनक सिंह को अपना बहुमूल्य वोट देकर राज्य और देश की तरक्की में सहभागी बनें। बातें तरैया विधानसभा क्षेत्र के इसुआपुर प्रखंड के शामकौरियां बाजार पर स्थित महुली चकहन हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भोजपुरी फिल्म अभिनेता एवं गोरखपुर सांसद सह भाजपा के स्टार प्रचारक रवि किशन ने मौके पर उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।
भाजपा प्रत्याशी जनक सिंह के विषय में बोलते हुए उन्होंने कहा कि तरैया में यह चुनाव जनक सिंह का ही नहीं है यह चुनाव देश के विकास पुरुष मोदी का है, यह चुनाव योगी का है, चुनाव सुशासन बाबू कहे जाने वाले किसका है एवं राज्य के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने वाले सुशील मोदी का है इसलिए आप लोग बिना किसी असमंजस के कमल के फूल का बटन दबाकर तरैया में कमल खिलाने का काम करें। वहीं सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने जनक सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि विधायक हो तो ऐसा होना चाहिए आगे उन्होंने कहा कि जनक सिंह की तरह ही भारतीय जनता पार्टी का एक एक नेता जनता की सेवा का भाषा जानता है और जब हम जनता की सेवा की भाषा लेकर चलते हैं तो सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास एक साथ प्राप्त होता है।
जनसभा को संबोधित करते हुए तरैया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जनक सिंह ने कहा कि आपके समक्ष मुझे कुछ भी बनावटी नहीं कहना है मेरे कार्यकाल में किए गए विकास की गाथा पत्थर की लकीरों से लिखी गई है एवं हर गांव हर मोहल्ले में आप देख सकते हैं कि मैंने अपने कार्यकाल में जाति धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर सभी समुदाय को फायदा पहुंचाते हुए विकास की एक नई गाथा लिखने का प्रयास किया था काफी हद तक सफल भी हुआ लेकिन उस विकास के पहिए को और आगे बढ़ाने के लिए आज फिर आपके सहयोग की जरूरत है और मैं आप लोगों से आग्रह करता हूं कि आगामी 3 नवंबर को ईवीएम मशीन में एक नंबर पर स्थित कमल के फूल का बटन दबाकर मुझे तरैया का विधायक बना कर उस विकास की कहानी को निरंतरता देने में सहयोग करें। तरैया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कोने से आए हुए लोगों के जन सैलाब को भाजपा के महामंत्री रामग्यास चौरसिया, जदयू नेत्री राखी कुशवाहा, इसुआपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनी, युवा जदयू के प्रदेश सचिव रत्नेश कुमार भास्कर समेत अन्य कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया वहीं इंजीनियर कुमार शिवम ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा का समापन किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी