ट्रक के धक्के से अधेड़ की मौत
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। जिले के तरैया थाना क्षेत्र में तरैया-मसरख मुख्य पथ एसच 73 पर छपिया बिंद टोली में 10 चक्का ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रक के पहिए के नीचे सिर आ जाने के कारण मौके पर ही मौत के शिकार हुए व्यक्ति की पहचान छपिया बिंद टोली निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मी राउत के रूप में हुई जो की साईकिल से छपिया से अपने घर जा रहे थे एवं घर के समीप पहुंचते ही जैसे वह अपने घर की तरफ जाने को मुड़े पीछे से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गए और ट्रक ड्राइवर के लाख कोशिश के बावजूद भी वे बच नहीं सके एवं चक्के के नीचे सिर आ जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को सड़क पर ही रख कर सड़क जाम कर दिया जिससे चुनाव के गहमागहमी भरे माहौल में गाड़ीयों के अत्यधिक परिचालन के समय यातायात बिल्कुल ही बाधित हो गया एवं लोगों ने स्थानीय थाने को दूरभाष द्वारा घटना के विषय में जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर तरैया थाने की पुलिस एवं मसरख थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी एवं खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया चल रही थी। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही अचानक हुई इस मौत की वजह से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी