तरैया में बोले तेजस्वी: नीतीश की विदाई दस को तय
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। बिहार में इस बार मेरी सरकार बनने जा रही है एवं मुख्यमंत्री बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में पहला काम मैं यही करूंगा कि बिहार के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दूंगा। शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन, आंगनबाड़ी सेविकाओं सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों, विकास मित्रों समेत सभी संविदा कर्मियों को स्थायी करते हुए उनका वेतन दुगुना किया जाएगा। उक्त बातें बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तरैया में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए तरैया में वाईडीबीएस कॉलेज परिसर में बुधवार को कही। तेजस्वी यादव तरैया विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी सिपाही लाल महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कहा कि तरैया में सिपाही लाल महतो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि आप यह समझिएगा कि यहां पर तेजस्वी चुनाव लड़ रहे हैं। बागी हुए नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तरैया के भाई लोग दातुन के चक्कर में पेड़ मत उखाड़ दीजियेगा सारण जिले में राजद सुपर टॉप करने जा रहा है और इसमें आप सभी का सहयोग जरूरी है इसलिए आप लोग सारी शक्ति एकत्र करके लग जाइए और 3 तारीख के दिन चुपचाप लालटेन छाप का बटन दबाइए। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब समय पूरा हो चुका है और नीतीश की विदाई आगामी 10 तारीख को तय है। तरैया विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से आए हुए राजद एवं अन्य सहयोगी दलों के हजारों कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस के विशाल जनसमूह की मौजूदगी ने जनसभा का संचालन भाकपा माले के जिला सेक्रेटरी ने किया वही दरोगा प्रसाद यादव, नारायणपुर मुखिया तारकेश्वर राय, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष ललन प्रसाद यादव, रोजादिन, राजद युवा नेता अखिलेश प्रसाद यादव, पूर्व जिला पार्षद गीता सागर राम, अनुज दास समेत कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया वहीं राजद नेता मदन राय, सच्चिदानंद राय, भागवत पुर मुखिया मुकेश कुमार यादव, शिवजी राय, हरेंद्र प्रसाद यादव समेत राजद एवं अन्य सहयोगी दलों के दर्जनों गणमान्य लोग मंच पर उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा