वोट देने से पहले करानी होगी थर्मल स्क्रेनिग
विकास कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। आगामी 03 नवम्बर को होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के दिशा-निर्देश में परसा हाई स्कूल के प्रांगण में ट्रेनर डॉ दिलीप कुमार ने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को चुनाव में थर्मल स्क्रेनिग मशीन चलाने की ट्रेनिंग दिया गया। इस दौरान पूरे प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं को थर्मल स्केनिग मशीन दिया गया। इस दौरान मतदान की प्रक्रिया के सबसे पहले कैसे पूर्ण जांच करनी है। इसके लिए किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना है। उसके बाद सैनिटाइजर से उनके हाथ साफ कराए जाएंगे। जिसके बाद तैयार किए गए घेरा में क्रमानुसार सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मतदाता आगे बढ़ेंगे और मतदान करेंगे। वही मौके पर बीएचएम विश्वजीत सिंह बीसीएम सपना कुमारी डॉक्टर अल्ताफ अंसारी एमओ सेक्टर पदाधिकारी मुन्ना कुमार, वेद प्रकाश पाल सीडीपीओ विनीता भारती डीपीआरओ अरविंद पासवान स्वछग्रही धर्मदास उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी