सड़क दुर्घटना में सारण के प्रमंडलीय कमिश्नर आरएल चौंग्थू जख्मी, पटना में चल रहा ईलाज
छपरा(सारण)। सारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सारण प्रमंडलीय आयुक्त आर एल चौंग्थू सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं। जिसकी सूचना मिलने पर उन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक ईलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह सारण जिले के मकेर प्रखंड में बूथ देखने जा रहे थे। इसी दौरान मकर पेट्रोल पंप के समीप दुर्घटना हो गई। जिसमें बुरी तरह जख्मी हो गये। बताया जा रहा है कि सारण प्रमंडल के कमिश्नर अपने बुलेट बाइक से मतदान केंद्र का निरीक्षण करने जा रहे थे। इसी दौरान मकेर पेट्रोल पंप के समीप एक साइकिल सवार के अचानक बीचो-बीच रोड पर आ गया, जिसे बचाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। उनके पीछे गस्ती करते हुए आ रही कमिश्नर के सुरक्षा टीम ने दुर्घटनाग्रस्त देखकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को सूचना दी। इसके बाद उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो घायल कमिश्नर का इलाज पटना के जाने-माने प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद कई आईएएस ऑफिसर कमिश्नर का हाल पूछने के लिए अस्पताल में जमे हुए हैं। साथ ही कमिश्नर के सड़क दुर्घटना में घायल की सूचना मिलने पर प्रशासनिक महकमे सहित जिले में शोक व्याप्त है। सभी लोग कमिश्नर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। हालांकि इन संदर्भ में अधिकारियों से पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इंकार किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा