शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा आशा वर्करों को समान काम समान वेतन दिया जाएगा: कन्हैया कुमार
- अनवल में महागठबंधन के प्रत्याशी सत्येंद्र के पक्ष में की चुनावी सभा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। सीपीआई नेता एवं जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि यह महागठबंधन बिहार में व्याप्त बेरोजगारी तथा पलायन को रोकने के लिए बनाया गया है।इसके लिए हमलोगों को केवल पांच साल चाहिए। यह चुनाव खास है।किसी भी मंजिल को पाने के लिए एक-एक कदम बढ़ाना जरूरी है।बिहार में एनडीए की सरकार को पन्द्रह साल हो गए है। इस सरकार में स्थिरता आ गई है। इसलिए विकास के लिए बदलाव जरूरी है।कन्हैया कुमार प्रखंड के अनवल हाईस्कूल के खेल मैदान में गुरुवार को महागठबंधन के प्रत्याशी तथा माकपा नेता डा.सत्येंद्र यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।कन्हैया एनडीए नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि वे क्या जाने बिहार के युवाओं का दर्द क्या है। उनके लिए यह चुनाव सीजनली मेला है। एनडीए सरकार युवाओं से परीक्षा के नाम पर परीक्षा शुल्क के रूप रंगदारी ले रही हैं। शिक्षकों, आशा वर्करों तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं को समान काम के लिए समान वेतन तथा युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। बिहार इस बार पच्चीस साल पीछे नहीं तीस साल आगे जाएगा।काठ की हाड़ी बार-बार नहीं चढ़ता। उन्होंने कहा कि महागठबंधन चाहता है कि मत बिहार के मुद्दे पर मिले। मुद्दा बचाने की यह लड़ाई है।उसी को चुनना है जो आपके मत को बेचे नहीं।सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के प्रत्याशी सत्येंद्र यादव ने कहा कि मैने तीस वर्षों से आपके बीच मजदूरी की है। आपको इस बार मुझे मजदूरी देनी है। मांझी में सामंती शक्तियों को नेस्तनाबूद करने के लिए सीपीएम का जीतना जरूरी है। मुझे जब महागठबंधन का सिंबल मिला तो अमीरों तथा सामंती शक्तियों में निराशा छा गई। सभा को राजद के जिलानी मोबिन,बच्चा यादव,जिला पार्षद मन्नान खां, नागेंद्र राय, हरेलाल यादव, बटेश्वर प्रसाद, डा.आजाद ब्रजेंद्र, डब्लू यादव, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा