हंसराजपुर पुछरी रिलायंस जियो टावर का बैटरी और पांच आरएम चोरी, टेक्नीशियन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। टावर से बैट्री चोरी के मामले में बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में कोपा थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी व टेक्नीशियन रोहीत कुमार ठाकुर ने बताया है कि बनियापुर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर पुछरी रिलायंस जियो टावर में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हूं। सुबह में सूचना मिली कि आपके टावर का नेटवर्क नहीं आ रहा है। सूचना पर देखने के लिये गया तो पाया कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। वही अंदर जाने पर देखा कि तीन सेट बैटरी और पांच आरएम गायब है। अपने स्तर से काफी खोजबीन करने के बाद भी चोरी गई बैटरी और अन्य उपकरण के बारे में कोई जानकारी नही मिल सकी। टेक्नीशियन के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच- पड़ताल में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी