सारण में मतदान के दिन जय प्रकाश विश्वविद्यालय में रहेगा अवकाश
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली के निर्देशानुसार कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्री कृष्ण ने पत्र जारी करते हुए सूचित किया है कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी स्नातकोत्तर विभाग ,सम्बद्ध एवं सभी अंगीभूत महाविद्यालय तथा सभी बीएड महाविद्यालय में विधानसभा चुनाव के लिए 3 नवंबर को बंद रहेंगे। उक्त बातों की जानकारी देते हुए जेपीयू के पीआरओ डॉ दिनेश पाल ने बताया कि अवकाश पीरियड में विश्वविद्यालय के अधीन बिहार विधान सभा के चुनाव की तिथि 3 नवंबर होने के कारण अपने मताधिकार प्रयोग के लिए इन सभी संस्थानों में अवकाश घोषित की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा